168 ग्राम अवैध चरस के साथ पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर…
हरिद्वार / भगवानपुर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिसौना से अभियुक्त नफीस को 168 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा गया।
नाम पता अभियुक्त…
नफीस S/O मुख्तयार अली, निवासी ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर हरिद्वार।
बरामदा माल…
168 ग्राम अवैध चरस।
पुलिस टीम…
1. उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह।
2. का. 370 हिमान्शु चौधरी।
3. का. 1563 अनिल तोमर।