अवैध खनन/ ओवर लोडिंग के विरुद्व पुलिस की कार्यवाही से अवैध खनन/ ओवर लोडिंग कारोबारियो में मचा हड़कंप…
हरिद्वार / बुग्गावाला। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन/ ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध रुप से खनन/ ओवर लोडिंग से भरे वाहनों की धरपकड़ हेतु कार्यवाई करते हुए अवैध खनन से भरे 02 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया।
खनन सम्बन्धी रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है।
सीज वाहन…
1. (ट्रैक्टर ट्राली) आईसर बिना नंबर।
2. (ट्रैक्टर ट्राली) सोनालिका बिना नंबर।
पुलिस टीम…
1. उ.निरी. मनोज नौटियाल।
2. कानि. चमन सिंह।