नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 06 किलो अवैध गांजे के साथ धर दबोचा हिस्ट्रीशीटर…
हरिद्वार / ज्वालापुर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर /क्षेत्राधिकार ज्वालापुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त के क्रम में गुरुवार 30 नवंबर को चक्की वाली गली लाल मन्दिर से रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, निवासी चक्की वाली गली, लाल मंदिर, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार को 06 किलो ग्राम अवैध गांजे के साथ धर दबोचा।
अभियुक्त रिंकू उपरोक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर है, पहले भी कई बार थाने-जेल जा चुका है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम रिंकू शर्मा पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त…
रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, निवासी चक्की वाली गली, लाल मंदिर, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार।
बरामदगी…
06 किलो अवैध गांजा।
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह।
2- व.उप. ज्वालापुर संतोष सेमवाल।
3- उ.नि. देवेंद्र सिंह तोमर प्रभारी चौकी रेल।
4- का. गणेश तोमर।
5- का. संजय रावत।