अधिवक्ता अरुण भदोरिया की पहल पर 05 साल बाद आरक्षी दिनेश 15 अगस्त को होंगे सम्मानित, इस विशिष्ट कार्य के लिये हो रहा है सम्मान, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद में तैनात आरक्षी दिनेश वर्मा को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। दिनेश वर्मा को यह सम्मान उनके द्वारा ड्यूटी पर रहकर विशिष्ट कार्य करने को लेकर किया जा रहा है।
दरअसल हरिद्वार में 2015 कावंड़ मेला चल रहा था। तभी सूचना मिली थी गंगा की धारा में नीलधारा टापू पर एक कांवड़िया फंस गया है, ड्यूटी पर तैनात आरक्षी दिनेश वर्मा ने जब कांवड़िये को फंसा देखा तो वह बिना सुरक्षा बेल्ड के ही गंगा में कूद गया और अदम्भय साहस का परिचय देते हुए गंगा में फंसे कांवड़िए को सुरक्षित बचाकर बाहर ले आया। उस समय का माहौल देखने लायक था। कांवड़िये के साथी और मौजूद जनता उत्तराखंड पुलिस के नारे लगा रही थी। दिनेश वर्मा उस समय सबके हीरो बन गए थे, आरक्षी का हौसला अफजाई करने के लिए पुलिस दिनेश वर्मा को सम्मानित करना भूल गई थी। जबकि उनके इस साहस के चर्चे दैनिक अखबार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खूब हुए थे। जिस पर पहल करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर दिनेश वर्मा को सम्मानित किए जाने का निवेदन किया था। घटना 10 अगस्त 2015 की थी जिसके बाद इस बार दिनेश वर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जा रहा है।
पुलिस वेलफेयर के लिए काम करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने भी एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर दिनेश वर्मा को उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने का आग्रह किया था। जिसको एसएसपी द्वारा आईजी गढ़वाल को प्रेषित किया गया था। उसके बाद इस बार दिनेश वर्मा को सराहनीय सेवा पदक के लिये चुना गया है।