एसएसपी ने किए 03 महिला दरोगा की ट्रांसफर, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदाई ने आज 03 महिला दरोगा के ट्रांसफर किए हैं। अंशु चौधरी को झबरेड़ा थाने से हटाकर कोतवाली रुड़की भेजा गया है। भावना पंवार को रुड़की कोतवाली से हटाकर थाना झबरेड़ा भेजा गया है, जबकि पम्मी गौतम को पुलिस लाईन से कोतवाली ज्वालापुर तैनाती दी गई है।