कनखल पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाया अभियान। चालान काट कर यह दी चेतावनी, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को थाना कनखल पुलिस द्वारा क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई। जिन दुकानों पर चाइनीज मांझा मिला, मांझा बरामद कर चालान की कार्रवाई की गई।
चौकी इंचार्ज जगजीतपुर खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि आज चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाकर कई दुकानदारों के चालान काटे गए हैं, साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में चाइनीज मांझा का विक्रय किया जाता है तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।