कनखल पुलिस ने 02 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी / सट्टे पर की जा रही कार्यवाही के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कनखल में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुरुवार की रात्रि में मौहल्ला सगरा वाला जगजीतपुर में एक व्यक्ति के अवैध गांजा बेचने की सूचना पर पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अभियुक्त माधव उर्फ मनीष उर्फ़ बंगाली पुत्र राकेश निवासी गली नंबर-05 मौहल्ला सगरा वाला जगजीतपुर कनखल हरिद्वार को सगरा वाला मौहल्ला से अवैध 02 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण…
01. माधव उर्फ मनीष उर्फ बंगाली पुत्र राकेश, निवासी गली नंबर-05, मौहल्ला सगरा वाला, जगजीतपुर थाना कनखल, हरिद्वार।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण -02 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा…
पंजीकृत अभियोग का विवरण…
मु.अ.सं0. 269/2022 धारा 20/08 एनडीपीएस एक्ट।
पुलिस टीम…
1. निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार।
2. उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह।
3. कांस्टेबल सतेंद्र रावत।
4. कास्टेबल निर्मल सिंह।
5. कास्टेबल बलवंत सिंह।
6. महिला कांस्टेबल पूनम।