पुलिस लाइन में बनाई गई धूमधाम से जन्माष्टमी, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने सभी की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की

हरिद्वार।
हरिद्वार में जिला मुख्यालय रोशनाबाद में स्थित पुलिस लाइन में धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म से संबंधित भव्य और दिव्य झांकियां सजाई गई। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भगवान श्री कृष्ण से संबंधित भजनों पर पुलिस अधिकारी,पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य झूम उठे और सबने सामूहिक रूप से नृत्य किया। पूरी पुलिस लाइन और वहां स्थित दुर्गा मंदिर को बिजली की लड़ियां से सजाया गया था। दुर्गा मंदिर में गणेश पूजन के साथ श्री कृष्ण भगवान के लड्डू गोपाल के स्वरूप का पूजन किया गया। शंख ध्वनि के साथ श्री कृष्ण के अवतरित होने का उद्घोष किया गया । और जमकर आतिशबाजी की गई। पुलिस लाइन में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल और उनकी पत्नी पुलिस अधीक्षक रेलवे श्रीमती सरिता डोभाल ने पुलिस लाइन में स्थित दुर्गा मंदिर में श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा अर्चना वैदिक विधि विधान से की। और लड्डू गोपाल को झूला झुलाया गया। लड्डू गोपाल को भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ,पुलिस अधीक्षक (देहात)एस के सिंह, पुलिस अधीक्षक (क्राइम) पंकज गैरोला, आईपीएस अधिकारी एएसपी जितेंद्र मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल, जूही मनराल,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत एवं जनपद के विभिन्न थानों के प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए मंगल कामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!