अवैध खनन के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, 06 वाहन किये सीज…
हरिद्वार / लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा भोगपुर क्षेत्र से अवैध खनन से भरे 04 डंपर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।
अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
सीज वाहनों का विवरण…
01- UK08CB/4146 डम्पर 10 टायरा।
02- UK07CB/1666 डम्पर 10 टायरा।
03- UK08CB/2480 डम्पर 10 टायरा।
04- UK17CA/2514 डम्पर 10 टायरा।
05- UP12BK/1883 ट्रेक्टर ट्रॉली।
06- महिंद्रा 575 DI ट्रेक्टर ट्राली।
पुलिस टीम…
01- उ.नि. मनोज नौटियाल, चौकी प्रभारी भिक्कमपुर।
02- अ.उ.नि. बालाराम जोशी।
03- हे. का. पंचम प्रकाश।
04- हे. का. बलविंदर सिंह।
05- का. जयपाल।
06- का. हरदयाल।