देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस को लगातार मिल रही सफलता नशा तस्करों पर किया कड़ा प्रहार, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 05 गिरफ्तार…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 06 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

▶️ थाना कनखल पुलिस द्वारा जिया पोता पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त रजत पुत्र राकेश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी हरिद्वार को 118 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया।

▶️ कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा डबल पुल सुमन नगर से अभियुक्त शिवा पुत्र महेंद्र शर्मा को 27.28 ग्राम स्मैकमदन शर्मा पुत्र सुखबीर को 23.54 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। दोनो अभियुक्तों द्वारा उक्त स्मैक हसन निवासी बरेली से खरीदना बताया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

▶️ कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा डोसनी पुल के पास से अभियुक्त तस्लीम पुत्र मुनसब माजिद पुत्र इस्लाम को 4.38 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/बरामदगी…
1. रजत पुत्र राकेश, निवासी सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी हरिद्वार (118 ग्राम चरस बरामद)
2. शिवा पुत्र महेंद्र शर्मा, निवासी  बैरागी कैंप कनखल (27.08 ग्राम स्मैक बरामद)
3. मदन शर्मा पुत्र सुखबीर, निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून (23.28 ग्राम स्मैक)
4. तस्लीम पुत्र मुनसब, निवासी ग्राम लादपुर लक्सर (04.38 ग्राम स्मैक)
5. माजिद पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम जैनपुर लक्सर।

नोट…
नशा बेचने वालों की सूचना इस नंबर 8864882100 पर दे सकते हैं। आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!