हरिद्वार पुलिस ने स्क्रैप के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 04 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार व ₹04 लाख की नगदी भी बरामद…
हरिद्वार। 30 दिसंबर को कोतवाली रानीपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि बीएचईएल हॉस्पिटल कैन्टीन के पास कार सवार कुछ व्यक्ति दिल्ली के स्क्रैप व्यापारी से पैसे लेकर भाग गये हैं। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटना की जानकारी करने पर दिल्ली निवासी स्क्रैप व्यापारी मौ. समर से उनके परिचित गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला व सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा नामक व्यक्ति ने स्क्रैप खरीदने के नाम पर 05 लाख रूपये लेकर फरार होना पाया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा गजेन्द्र शर्मा व सन्दीप कुमार के विरूद्ध मु.अ.सं. 602/23 धारा 406, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी पतारसी कर घटना में शामिल 04 अभियुक्तों सलमान, गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला, सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा व अमन सैनी उर्फ जोनी को सेक्टर -05 बी से घटना में प्रयुक्त कार व ₹04 लाख नगदी के साथ दबोचा गया।पूछताछ पर अभि.गण द्वारा बताया कि गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला व सन्दीप उर्फ वर्मा द्वारा वादी मुकदमा मौ. समर को विश्वास में लेकर स्क्रैप खरीदने के लिये हरिद्वार बुलाया एवं योजना के तहत षडयन्त्र कर धोखाधडी से उनके 05 लाख रूपये ले गये।
घटना में अन्य अभियुक्तगणो के नाम भी प्रकाश में आये हैं जिनकी तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…
1- सलमान पुत्र नासिर अहमद, नि. मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर, हरिद्वार उम्र 30 वर्ष।
2- गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला पुत्र बिजेन्द्र कुमार, नि. म.नं. 309/जी रेलवे कालोनी, थाना विजयनगर, गाजियाबाद उ.प्र. उम्र 38 वर्ष।
3- सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा पुत्र इन्दर सिंह, नि. तपोवन नगर पाण्डेवाला, थाना ज्वालापुर, हरिद्वार उम्र 40 वर्ष।
4- अमन सैनी उर्फ जोनी पुत्र रमेश चंद, नि. निकट देवता मन्दिर, मौहल्ला चाकलान, ज्वालापुर, हरिद्वार उम्र 29 वर्ष।
बरामदगी…
1- 04 लाख रूपये नगदी।
2- घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार।
पुलिस टीम…
1- SHO नरेन्द्र सिंह बिष्ट।
2- व.उ.नि. नितिन चौहान।
3- उ.नि. नन्दकिशोर ग्वाडी।
4- का. रविन्द्र बिष्ट।
5- का. अजीत राज।
6- का. धर्मेन्द्र कुमार।