नदी के बीच फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस, जाते-जाते बोले थैंक्यू हरिद्वार पुलिस…
हरिद्वार /सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को कुछ लोगों के विवेक कुटीर घाट ठोकर नंबर 15 के पास गंगा नदी के मध्य फंसे होने की सूचना पर चौकी सप्तऋषि व जल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गंगा नदी के मध्य फंसे चार व्यक्तियों को वोट एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हरिद्वार घूमने आए चारों व्यक्तियों द्वारा जाते-जाते हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।
व्यक्तियों का विवरण…
1. महावीर पुत्र हेमराज, निवासी ग्राम सोकन्दा, थाना मागरोज, जिला वारह, राजस्थान, उम्र लगभग 21 वर्ष।
2. प्रतीक पुत्र अनिल, निवासी इचलकरंजी, थाना शिवाजी नगर, जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र, उम्र लगभग 22वर्ष।
3. योगानंदा पुत्र देवेंद्रप्पा, निवासी आलूर, थाना आलूर, जिला कर्नूल, आंध्र प्रदेश, उम्र लगभग 25वर्ष।
4. योगेंद्र पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, इज्जत नगर बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र लगभग 21वर्ष।