हत्या के मामले में फरार अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा…
हरिद्वार / लक्सर। ग्राम मुण्डाखेडा कलां लक्सर निवासी ओमपाल धीमान द्वारा 21 अगस्त 2023 को अभियुक्त मनोज द्वारा जान से मारने की नियत से पीड़ित के भाई जौनी उर्फ जनेश्वर के सिर व मुँह पर ईंट से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध मे कोतवाली लक्सर में मु.अ.सं. 685/23 धारा 307/506 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया था। हायर सेन्टर रैफर किए गए घायल जौनी उर्फ जनेश्वर की दिनांक 30 अगस्त 2023 की इलाज के दौरान एम्स अस्पताल ऋषिकेश में मृत्यु हो गयी थी।
मृतक के पंचनामे व पी.एम. की कार्यवाही एम्स ऋषिकेश में करने के बाद मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 भादवि. की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे अभियुक्त मनोज सैनी को जल्द दबोचने के लिए गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व मुखबिर की मदद से कल रात्रि में अभियुक्त मनोज को सुल्तानपुर- इस्माईलपुर रोड से दबोचा गया व अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट बरामद की गयी एवं साक्ष्य छुपाने पर मुकदमें में धारा 201 भा.द.वि. की बढोत्तरी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त…
मनोज पुत्र महेन्द्र सैनी, निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कलां, लक्सर।
बरामदगी…
हत्या में प्रयुक्त सीमेंट की ईट।
पुलिस टीम…
01. प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा।
02. उ.नि. अंकुर शर्मा (चौकी प्रभारी हर की पैड़ी)
03. कानि. मंदीप नेगी।
04. कानि. वीरेन्द्र सिंह।