नकली सीमेन्ट फैक्ट्री का किया भन्डाफोड…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार / भगवानपुर। मंगलवार को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि जंगू राणा अपने घर पुहाना में नकली सीमेन्ट बना रहा है जो पहले भी जेल जा चुका है। सूचना पर भगवानपुर पुलिस टीम ने पुहाना मे अभि. के घर पर दबिश दी तो अभियुक्त मौके से फरार हो गया तथा अभियुक्त के घर से नकली सीमेन्ट के कट्टे व सीमेन्ट बनाने का सामान व उपकरण बरामद किये गये ।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर अल्टाट्रेक सीमेन्ट के इन्जीनियर को बुलाया गया जिनके द्वारा बरामद सीमेन्ट को नकली सीमेन्ट होना बताया। उपरोक्त सम्बन्ध मे थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

नाम पता फरार अभियुक्त…
जंगूराणा पुत्र मुमताज, निवासी पुहाना थाना, भगवानपुर हरिद्वार।

बरामदगी…
1. 84 कट्टे नकली सीमेन्ट अल्ट्राट्रेक।
2. 200 खाली कट्टे अल्ट्राट्रेक।
3. 01 अदद लोहे का स्टेड।
4. 01 अदद टीन की बडी सी कूप।
5. 02 कट्टे सीमेन्ट अन्ट्राट्रैक खुले हुये।

आपराधिक इतिहास जंगू राणा…
मु.अ.सं. 242/17 धारा 420 आईपीसी व 51/63 कापीराईट एक्ट।
मु.अ.सं. 138/16 धारा 323/504/506 आईपीसी।

पुलिस टीम…
व.उ.नि. सतेन्द्र सिह।
उ.नि. दीपक चौधरी।
हे.का. विपिन कुमार।
का. अजय जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!