बड़ी खबर। अंकिता भंडारी गुमशुदगी मामले में हरिद्वार से पूर्व मंत्री के बेटे सहित तीन गिरफ्तार, जानिए मामला…
देहरादून। जनपद पौड़ी गढ़वाल की निवासी और ऋषिकेश स्थित वनंतरा रिजॉर्ट की कर्मी अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी मामले का उत्तराखंड पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रहे विनोद आर्य का बेटा है, तीनों ने अंकिता को गंगा में धक्का दे दिया था। हालांकि अभी तक अंकिता को ढूंढा नहीं जा सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है डीजीपी ने क्या कहा आप भी सुनिए।