बड़ी खबर। रानीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने लापता दो किशोरियों को किया बरामद,जानिए पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुमन नगर से लापता हुई दो किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया है। 24 घंटे के भीतर लापता किशोरियों को बरामद करने पर सुमन नगर वासियों ने रानीपुर पुलिस की प्रशंसा की है।
कोतवाली रानीपुर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ओम प्रकाश व सुनील पाल निवासी सुमन नगर ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी दो नाबालिग बेटियों को आरोपी शाहरुख और उसका अज्ञात दोस्त बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। मामला दो अलग-अलग समुदाय से होने की वजह से पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कई टीम तैयार करके लापता किशोरियों की बरामदगी के लिए भेजी थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इंदिरा चौक के पास गली नंबर 5 स्थित उमर मस्जिद, थाना मंडी जिला सहारनपुर से आरोपी शाहरुख और मोबीन को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों किशोरियों को भी सकुशल बरामद कर लिया है जांच में एक अन्य आरोपी पारस का नाम भी सामने आया है जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।