बड़ी खबर । नामचीन मॉडल अपने साथी के साथ स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
देहरादून पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक मॉडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि मॉडल अपने साथी के साथ स्मैक तस्करी कर रही थी, पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। अब पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। स्मैक के साथ गिरफ्तार मॉडल शिवानी यादव हरियाणा और अन्य राज्यों में मॉडलिंग करती है।
पुलिस के अनुसार मॉडल और उसका साथी नशे के आदी थे और लॉकडाउन में कारोबार ठप हो जाने के बाद तस्करी करके अपना खर्चा चला रहे थे, नशाखोरी के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में चौकी प्रभारी हरबर्टपुर एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रवीण राणा, निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी फ्लैट नंबर 5 c एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर और शिवानी यादव फ्लैट नंबर 5 c एमडीडीए कॉलोनी को 12 ग्राम स्मैक तस्करी के साथ प्रयोग की जा रही कार के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी मिर्जापुर से स्मैक लेकर आए थे ,इनके अन्य साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है गिरफ्तार हुई मॉडल शिवानी यादव हरियाणा में मॉडलिंग का काम करती है।