देहरादून के स्पा सेंटरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्यवाही, जानिए…
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और थाना कैंट की पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान मंत्रा स्पा, डीलाइट स्पा एवं रोशनी स्पा में बड़ी अनियमितताएं सामने आई। स्पा सेंटरों में बिना सत्यापन के ही कर्मचारियों से कार्य करवाया जा रहा था। स्पा में कार्य करने वाले कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही काम कर रहे थे। स्पा मालिक ने लाइसेंस के विरुद्ध कर्मचारियों को नौकरी पर रखा हुआ था। स्पा सेंटरों में घोर अनियमितता पाए जाने के बाद टीम ने तीनों स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए लाइसेंस निरस्त किए जाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिख दिया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के एसआई मोहन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुसार जनपद देहरादून में स्थित स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया गया था। स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसमें मंगलवार को थाना कैंट की पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया गया। तीन स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गई हैं। जिनके विरूद्ध पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है और संबंधित विभाग को उनका लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी लिखा गया है।
पुलिस टीम में एसआई अनीता नेगी, टीम के सदस्य, कैंट थाने से बिंदाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।