शौचालय की दीवार फांदकर थाने से फरार हुआ चोरी का आरोपी, पुलिस टीमें तलाश में जुटी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंदिर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी शौचालय की दीवार फांदकर थाने से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही है। विगत तीन दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने कनखल शमशान घाट के समीप स्थित दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी, भगवान के जेवरात समेत काफी सामानी चोरी कर लिया था। जांच पड़ताल करते हुए थाना कनखल पुलिस ने चोरी के आरोप में रवि उर्फ सरदार व उसके भाई जितेंद्र उर्फ चवन्नी पुत्र गोपाल सिंह निवासी बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया था। शुक्रवार को जब पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी, तो रवि उर्फ सरदार ने शौचालय जाने की बात कही। जिसके बाद थाने में तैनात मुंशी उसे थाना परिसर में बने शौचालय लेकर गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो मुंशी को शक हुआ। उसने शौचालय में देखा तो रवि उर्फ सरदार शौचालय की दीवार फांदकर फरार हो चुका था। गिरफ्तार आरोपी के फरार होने पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार हुए आरोपी की तलाश में सभी थानो की पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में आरोपी के खिलाफ अलग से मुकद्मा दर्ज किया गया है।