पटाखों की आवाज निकालकर आम जनता में दहशत का माहौल पैदा करने पर 02 बुलेट सीज…
हरिद्वार / लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में नाबालिक वाहन चालकों/दोषपूर्ण नंबर प्लेट/मॉडिफाइड साइलेंसरों/बहुत तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनों/ बिना कागज़ के चलने वाले/प्रेशर हॉर्न आदि के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में शनिवार 06 जनवरी को कस्बा बाजार चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ बालावाली तिराहा पर चेकिंग में थे जहां बुलेट से पटाखे तथा मोडिफाइड साइलेंसर से अत्यधिक तेज आवाज निकालकर आम जनता में दहशत का माहौल पैदा करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 02 बुलेट वाहन के विरूद्ध एम.वी. एक्ट में कार्रवाई करते हुए दोनों को सीज किया गया।
पकड़े गये बुलेट सवार व्यक्तियों को मौके पर यातायात नियमों का पाठ पढाया गया व यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पैदल घर के लिए रवाना किया गया।