अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कार भी बरामद, कहां, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर, हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में सुश्री रेखा यादव (एए0पी) के निर्देश पर ADTF सेल हरिद्वार द्वारा थाना खानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को मुखबिर की सूचना पर ADTF सैल हरिद्वार व थाना खानपुर की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए गुलशेर पुत्र सरफराज निवासी चोरीवाला थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर को मय 25 पॉइंट 36 ग्राम अवैध स्मैक तथा सद्दाम पुत्र रहीम निवासी मोहल्ला मच्छी रामपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार को मय 10.57 ग्राम अवैध स्मैक के तथा दोनों के कब्जे से उक्त स्मैक की सप्लाई में प्रयोग हेतु लायी जा रही कार स्विफ्ट डिजायर HR 9518 सहित एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम का विवरण…
नारकोटिक सेल हरिद्वार…
1. निरीक्षक मनोज मैनवाल।
2. का. दीपक।
3. का. रियाज़ अली।
थाना खानपुर…
1. एसआई आशीष।
2. का. अजीत तोमर।
3. का. सुधीर।