गंग नहर बंद , आखिर क्यों जाने,
हरिद्वार /सुमित यश कल्याण
हरिद्वार। हरिद्वार से मुरादनगर होते हुए कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को हरिद्वार में आज बंद कर दिया गया है, दरअसल पहाड़ों पर हो रही बारिश और आज हरिद्वार में हुई बारिश की वजह से गंगा में भारी मात्रा में सिल्ट आ गई है जिसकी वजह से गंग नहर के चोक होने का खतरा बढ़ गया है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा गंग नहर को बंद कर दिया गया है, हालांकि गंगा का जल स्तर सामान्य बताया जा रहा है गंगा इस समय चेतावनी निशान से नीचे बह रही है मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी 24 घंटे गंगा के पानी पर नजर बनाए हुए हैं।