गंगा में नहाते समय युवक की डूबने से मौत, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल स्थित बैरागी कैंप क्षेत्र में नहाने गया युवक गंगा में डूब गया। देहरादून से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव ढूंढ निकाला। जिसे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कनखल पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर के फुटबॉल ग्राउंड निवासी युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए बैरागी कैंप गया था। गंगा में नहाने के दौरान युवक पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया। युवक के दोस्तों ने उसके परिवार को इसकी सूचना दी। जिसे सुन परिजनों के पैरों तल जमीन खिसक गई।
जिसके बाद इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश कराई। इस बीच देहरादून से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। एसडीआरएफ ने करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद युवक का शव बरामद कर लिया।