₹50 के लिए युवक की चाकू घोंपकर हत्या,जानिए मामला
हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में₹50 के लेनदेन को लेकर एक मजदूर की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस के अनुसार असम के जिला बारबेटा के गांव किस्मत मोईबारी का रहने वाला जाकिर पिछले 12 साल से रुड़की के गांव इब्राहिमपुर के पास झुग्गी झोपड़ी में परिवार के साथ रह रहा था, उसका परिवार कबाड़ बिनने का काम करता था, कुछ दिन पहले जाकिर ने झुग्गी के पास ही बने कबाड़ के गोदाम में मजदूरी करने वाले राजेंद्र से₹50 उधार लिए थे, शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे राजेंद्र ने ज़ाकिर से अपने ₹50 मांगे, जिसको लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते राजेंद्र ने जाकिर के पेट में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद राजेंद्र मौके से फरार हो गया है, पुलिस राजेंद्र की तलाश कर रही है।