21 मार्च को होगा यादव समाज विकास समिति उत्तराखंड का होली मिलन कार्यक्रम
सुमित यशकल्याण
देहरादून 21 मार्च= यादव समाज विकास समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार यादव एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यादव समाज विकास समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड देहरादून का आगामी 21 मार्च 2021 रविवार को राजधानी देहरादून के रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन का कार्यक्रम किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम के दौरान यादव समाज विकास समिति यादव समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को जो हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में हिंदी वाले उत्तराखंड बोर्ड में 75% एवं सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड वाले 80प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को एवं अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले यादव समाज के बच्चों को भी सम्मान समारोह में पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसी क्रम में यादव समाज विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष आर डी यादव ने कहा बताया कि समिति की ओर से आगामी 21 मार्च 2021रविवार को सर्वप्रथम पहले सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात वहीं पर फूलों की होली खेली जाएगी कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें यादव समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्ग व सामाजिक चिंतन रखने वाले सभी साथी एवं समिति के सदस्य का हिस्सा लेकर प्रतिभाग करेंगे