37वें राष्ट्रीय खेल के लिए गोवा रवाना हुई वुशु की टीम…
हरिद्वार। मार्शल आर्ट खेल वुशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने बताया कि गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए उत्तराखंड से वुशु की टीम रवाना हो गई है और 30 और 31 अक्टूबर को वुशु की टीम अपने खेल का प्रारंभ करेगी और टीम उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न टीमें रवाना की थी, जिसमें वुशु की टीम भी शामिल थी। वुशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य का आभार व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस बार राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें विभिन्न सुविधाएं प्रदान की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों और कोचों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे राज्य में खेलों को लेकर आकर्षण बढ़ा है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैडल लाने पर खिलाड़ियों को आउट ऑफ़ नौकरी देने का जो प्रावधान किया है उससे राज्य में खेलों का भविष्य सुरक्षित और सुनहरा है। पहली बार उत्तराखंड में किसी सरकार ने खेलों के आधार पर राज्य सरकार में नौकरी देने का प्रावधान किया है उसके लिए धामी सरकार साधुवाद और बधाई की पात्र है।
उन्होंने कहा कि इस बार राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों का दल पिछले साल के मुकाबले बड़ा भेजा है और खिलाड़ी बड़ी संख्या में पदक लाकर राज्य का नाम रोशन करेंगे। आरती सैनी ने मुख्यमंत्री धामी को बुके भेंट कर उनका आभार जताया।