कभी निष्फल नहीं जाती भगवान शिव की आराधना -श्रीमहंत रविंद्रपुरी।
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। श्रावण मास में जलाभिषेक किए जाने से भगवान शिव अत्यन्त प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर परिसर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर के दौरान शिव पूजन में शामिल हुए श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मात्र जलाभिषेक से प्रसन्न होने वाले भगवान शिव की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती। सभी को सावन में भगवान शिव की आराधना, पूजन अवश्य करना चाहिए। शिव आराधना के दौरान माता पार्वती का ध्यान भी अवश्य करें। ऐसा करने से दोगुना पुण्य लाभ प्राप्त होता है। शिव शक्ति की सम्मिलित कृपा से परिवार के सभी संकट दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि का वास होता है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी यतिन्द्रानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी, महंत राघवेंद्र दास, स्वाम रविपुरी, प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे।