डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार की महिला अधिवक्ताओं ने मनाया हरियाली तीज…
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (रजि.) हरिद्वार द्वारा महिला अधिवक्ताओं के लिए हरियाली तीज का कार्यक्रम किया गया। जिसमें जनपद न्यायालय की महिला न्यायिक अधिकारीगण भी शामिल हुई। महिला अधिवक्ताओं के द्वारा कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुत किए। सावन के गीत गाकर हरियाली तीज का उत्सव पूरी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। बार अध्यक्ष विश्व बंधु बाली शर्मा द्वारा कहा गया की विवाहित महिलाओं को दिए जाने वाला अखंड सुहागिन का आशीर्वाद भी इन पर्वों में प्रतिबिंबित होता है। बार के सचिव अनुराग चौधरी ने कहा कि हरियाली तीज पर्व को महिला प्रतिवर्ष उत्सव उमंग के साथ मनाती हैं जो महिलाओं के सशक्तिकरण को दर्शाने वाला है। बार उपाध्यक्ष लोकेश दक्ष एवं विपिन चंद्र द्विवेदी द्वारा बार की सभी सम्मानित महिला अधिवक्ताओं को हरियाली तीज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान बार की कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण सहसचिव संदीप कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष जिशांत आदि उपस्थित रहे।