बीजेपी विधायक के खिलाफ भाजपाइयों के साथ इस कॉलोनी के लोगों का हल्ला बोल, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान का अपने विधानसभा क्षेत्र में विरोध हो रहा है। जगजीतपुर क्षेत्र में राजा गार्डन कालोनी और आसपास के कॉलोनी वासियों ने आदेश चौहान के खिलाफ धरना देते हुए नारेबाजी की। विरोध करने वालों में भाजपा समर्थक लोग भी शामिल हुए। लोगों का कहना है कि विधायक आदेश चौहान लंबे समय से क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसलिए इस बार पार्टी को कोई नया चेहरा क्षेत्र में लाना चाहिए। धरना दे रहे लोगों ने कहा कि अगर भाजपा फिर से आदेश चौहान को टिकट देती है तो पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ेगा।
धरने में नवनीत मोगा, राकेश शर्मा, चंदन दुबे, पंकज कश्यप, जोगिंदर कश्यप, सत्येंद्र सिंह, वासु राज सिरोही, हरीश तिवारी, सुधाकर त्रिपाठी, अखिलेश यादव, सुरेश यादव, शेर सिंह, ललित मोहन, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सूर्यकांत, अरुण, मनीष तोमर, डीएस नेगी, राहुल कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।