विप्रो ने प्राथमिक विद्यालय कांगड़ी में लगाया स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर क्लास भी चलेंगी,जानिए
हरिद्वार – हरिद्वार स्थित विप्रो कंपनी लगातार सीएसआर फंड से कई इलाकों में सोशल वेलफेयर के तहत विभिन्न काम कर रही है। उसी के तहत सरकारी स्कूलों को तकनीकी रूप से बेहतर बनाने का काम भी विप्रो कर रही है। आज विप्रो कंपनी की तरफ से हरिद्वार के कांगड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को सीएसआर फंड से 4 कंप्यूटर डेस्कटॉप, स्मार्ट टीवी, बोर्ड, कुर्सी और मेज प्रदान की है। मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के हाथों से कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कराया।
इस दौरान विप्रो कंपनी के एचआर हेड अरविंद चौहान ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम जिससे बच्चों की नीव मजबूत होती है और आगे जाकर ये बच्चे देश को मजबूत बनाते है। कांगड़ी गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ने लिखने में बहुत सक्षम है। उन्हे और भी ज्यादा सक्षम बनाने के लिए उनके द्वारा आधुनिक पढ़ाई के उपकरण जैसे कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं कंपनी की तरफ से प्रदान की गई है।
विप्रो के प्रोडक्शन मैनेजर ने कहा कि विप्रो कंपनी अपने सीएसआर फंड से शिक्षा को प्राथमिकता देती है। इसलिए उनके द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को आधुनिक पढ़ाई के उपकरण दिए जाते हैं ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी मॉडल स्कूलों के बच्चों की तरह पढ़ाई कर सके और आगे बढ़ सके। वही स्कूल के छात्र छात्राओं को पठन सामग्री मिलने पर प्रिंसिपल अशोक चौहान ने विप्रो कंपनी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सीनियर एग्जीक्यूटिव एचआर आयुषी चौहान, सीनियर एग्जीक्यूटिव निकिता अग्रवाल, प्रोडक्शन मैनेजर वीरेंद्र नेगी, असिस्टेंट मैनेजर व्यास तिवारी, क्वालिटी मैनेजर सुधांशु सतपथी, सीनियर इंजीनियर अंकित अग्रवाल, गाजीवाली ग्राम प्रधान देवेंद्र नेगी, सुनील कुमार, सोमवीर पाल, विपुल पाल, होरी लाल, राजीव लखेड़ा, समेत कई लोग मौजूद रहे।