चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद हरिद्वार में अलर्ट के बाद क्या है इंतजाम, सुनिए जिलाधिकारी सी रविशंकर को
Haridwar/Tushar Gupta
हरिद्वार। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद हरिद्वार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे कुम्भ मेले के सभी कार्यो को बंद कर दिया गया है। साथ ही मजदूरों और मशीनों को बाहर निकालकर गँगा किनारे बसे सभी लोगो से घर खाली कराए जा रहे है। मौके पर जिले के सभी अधिकारी मौजूद है। वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर आपात बैठक बुलाई है। जिलाधिकारी सी रविशंकर के अनुसार ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही गँगा किनारे बसे लोगो को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया जा रहा है सभी थानों की पुलिस को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सभी बाढ़ चौकियों को अलग कर दिया गया है और गंगा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है।