गंगा में डूब रहे कांवड़िए को जल पुलिस ने बचाया, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा में कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे शिव भक्तों की लापरवाही उनकी जान पर ही आफत बन रही है। लगातार गंगा घाटों पर स्नान करते समय लापरवाही के चलते रोज कई कांवड़िए गंगा के तेज बहाव फस जा रहे हैं, घाटों पर मुस्तैद जल पुलिस ऐसे कांवड़ियों को बचा कर उन्हें जीवन दान दे रही है। हरियाणा के रोहतक जिले से कांवड़ लेने आया 17 वर्ष का किशोर अंकुश भी आज सूर्य उदय होटल के सामने गंगा के तेज बहाव में बहकर डूब रहा था, जिसकी सूचना जल पुलिस कर्मी सन्नी को लगी, सन्नी ने तुरंत अपने साथी विक्रांत के साथ रेस्क्यू कर अंकुश को डूबने से बचाया।
वहीं दूसरी ओर प्रेमनगर आश्रम घाट के पास गंगा की तेज धारा में फंसे एक कांवड़िया को 31वीं वाहनी पीएसी के दल ने मोटर बोट के सहारे बचाया।