सुराज सेवादल और विधायक उमेश कुमार में जुबानी जंग तेज, रमेश जोशी ने पढ़ाया था कानून का पाठ, उमेश कुमार ने दी संविधान की दुहाई, रमेश जोशी का बड़ा पलटवार, देखें वीडियो…
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा हरिद्वार एसएसपी और डीजीपी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद सुराज सेवा दल और विधायक उमेश कुमार आमने-सामने आ गए हैं।
शुक्रवार को सुराज सेवा दल ने देहरादून में प्रेस वार्ता कर विधायक उमेश कुमार को आईना दिखाते हुए कई सवाल पूछे थे, इसके बाद शनिवार शाम को हर की पैड़ी पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने सुराज सेवा दल के नेताओं को गली मोहल्ले में घूमने वाले छुटभैया नेता की संज्ञा दी थी, देखें वीडियो…
पलटवार…
एक बार फिर पलटवार करते हुए सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने विधायक उमेश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विधायक उमेश कुमार संविधान की दुहाई दे रहे हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने एससी समाज के कितने भाई-बहनों को रोजगार दिया और अपनी विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों में कितने हमारे एससी समाज के लोगों को ठेके दिए। रमेश जोशी ने कहा कि विधायक उमेश कुमार ने तो जिस थाली में खाया उसी में ही छेद किया, प्रदेश के पूर्व कई मुख्यमंत्री ने उन्हें उत्तराखंड में मान-सम्मान दिया, लेकिन बदले में विधायक ने ब्लैकमेलिंग की फैक्ट्री लगाकर अपना सफर स्कूटर से लेकर हेलीकॉप्टर तक तय कर लिया। रमेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले सभी उत्तराखंडी हैं लेकिन ब्लैकमेलिंग का काम करने वाले ऐसे लोगों को प्रदेश में नहीं रहने दिया जाएगा। देखें वीडियो…