विजय चौहान बने चीफ मैनेजर, एसएमजेएन ने आयोजित किया भाव पूर्ण विदाई समारोह…

हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार स्थित यूको बैंक ब्रांच के मैनेजर विजय चौहान का स्थानांतरण एवं पदोन्नति चीफ मैनेजर के रूप में बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) हुई है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस.के. बत्रा ने प्राचार्य कक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार और संपूर्ण यूको बैंक परिवार उपस्थित था।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में विजय चौहान के साथ व्यक्तिगत संपर्क की चर्चा की। उन्होंने उनके व्यवसायिक कौशल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पदोन्नति के साथ स्थानातारण अपरिहार्य है। यद्यपि महाविद्यालय परिवार श्री चौहान के जाने से रिक्त महसूस कर रहा है, लेकिन उन्हें चौहान की पदोन्नति से प्रसन्नता भी है।
इस अवसर पर मैनेजर विजय चौहान ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज के साथ अपनी यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव साझा किए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार और विशेष कर प्राचार्य जी का आशीर्वाद न केवल मेरे लिए अपितु पूरे यूको बैंक परिवार हेतु अमूल्य पूंजी है।
कार्यक्रम का सफल संचालन डीन स्टूडेंट वेल्फेयर डॉ. संजय कुमार महेश्वरी ने किया। उन्होंने कहा कि विजय चौहान सदैव ग्राहकों में लोकप्रिय रहे और हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि वे अपने नए कार्यस्थल पर भी अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ेंगे।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने चौहान को उनके सुनहरे भविष्य हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि एक लोक सेवक के रूप में श्री चौहान का आचरण उच्च कोटि का और अनुकरणीय है।
इस अवसर पर प्रो. जे.सी. आर्या, मोहन चंद्र पांडेय, विजय शर्मा, यादवेंद्र, संजीत, हेमवंती, अभिषेक, मोनिका, मीना, सुशील, कुंवर पाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!