पुलिस कर्मी का हाथ में रोटी लेकर रोने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो…
उत्तर प्रदेश। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी अपने हाथ में खाने की थाली लेकर खराब खाने की शिकायत अधिकारियों से कर रहा है, लेकिन सुनवाई ना होने पर उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया है, वीडियो में पुलिसकर्मी रोक कर अपनी व्यथा सुना रहा है वीडियो में पुलिसकर्मी कह रहा है कि उसने डीजीपी के पीएस से भी बात की तो उसने कहा कि मैं तुझे बर्खास्त कर दूंगा, उसने पुलिस मैस में बन रहे इस खराब खाने की शिकायत एसएसपी से भी की, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी उसके बाद उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि वीडियो किस जनपद का है शौर्यगाथा इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो में रो-रो कर अपने दु:ख को बयान करने वाला अपने को उत्तर प्रदेश पुलिस का कर्मचारी बता रहा है।