बड़ी कंपनी की जमीन खरीद कर बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रॉपर्टी डीलर काट रहे थे कॉलोनी, जिलाधिकारी ने लगाई बिक्री पर रोक…
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बहादराबाद स्थित सहारा समूह की 555 बीघा जमीन के विक्रय पर रोक लगा दी है, कंपनी पर निवेशकों के करोड़ों रुपए की देनदारी है कंपनी निवेशकों के पैसे लौटाने की वजह जमीन को प्रॉपर्टी डीलरों को बेचकर कॉलोनी काट रही थी, लेकिन निवेशकों की ओर से शासन को कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए विनय शंकर पांडे ने जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी है।
बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रॉपर्टी डीलर ने किया था जमीन का सौदा, काट रहे थे कॉलोनी। बहादराबाद स्थित सहारा समूह की 555 बीघा जमीन को हरिद्वार के बीजेपी के दिग्गज नेता और आर्य नगर चौक स्थित बड़े प्रॉपर्टी डीलर ने मिलकर खरीदी थी, जिस पर कॉलोनी भी काट दी गई थी सड़कें और कॉलोनी विकसित करने का काम किया जा रहा था, कई प्लॉट भी बेच दिए थे अब प्रशासन द्वारा जमीन की बिक्री पर रोक लगने के बाद जहां प्रॉपर्टी डीलर और स्थानीय नेता के हाथ पांव फुल गए हैं वहीं उक्त कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वाले ग्राहक भी फंस गए हैं।