कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा को जयपुर में किया गया सम्मानित…
हरिद्वार। कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा को छठ पूजा के शुभ अवसर पर जयपुर में “विनायक दल” द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। देश के विभिन्न जगहों से वैशाली को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है यूं तो कई सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने स्तर से समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। वही हरिद्वार में महिलाओं का मान बढ़ा रही वैशाली शर्मा, जो की हरिद्वार में कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट के नाम से एक संस्था चला रही हैं, कुछ ही समय पूर्व संस्था शुरू की और बहुत कम ही समय में इन्होंने समाज में कई सामाजिक कार्य किए, जिसके चलते राजस्थान के जयपुर में इन्हें विनायक दल द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के संबंध में सम्मानित किया गया। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं इससे पूर्व भी वैशाली को कई राज्यों में सम्मानित किया जा चूका है। वैशाली शर्मा का कहना है कि, यह सम्मान सिर्फ वैशाली शर्मा का या उनकी संस्था का सम्मान नहीं यह सम्मान प्रत्येक उस महिला का है जो की समाज में अच्छा कार्य कर रही है। यह सम्मान नारी शक्ति का है, यह सम्मान उन महिलाओ का है जो की हमारे समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। जहाँ पहले महिलाओं को सिर्फ पर्दे में रखा जाता था या सिर्फ उन्हें परिवार आगे बढ़ाने की नजर से ही देखा जाता था, लेकिन अब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिला है। आज हमारे देश की महिलाएं पुरुष के कदम से कदम मिला कर चल रही हैं और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। गौरतलब है कि, हाल ही में वैशाली शर्मा को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भी समाज में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया था।