वैद्य दीपक कुमार बता रहे हैं एसिडिटी दूर करने का घरेलू उपाय ,जानिए
🍃 Arogya🍃
एसिडिटी का घरेलू उपचार
हरिद्वार के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार आज स्वास्थ्य लाभ में आपको बता रहे हैं एसिडिटी का घरेलू उपचार, इसे अपनाकर आप एसिडिटी से मुक्ति पा सकते हैं, जानिए
————————-
- एसिडिटी होने पर चाय काफी का सेवन कम कर देना चाहिए। ग्रीन टी का सेवन लाभप्रद होता है।
- अधिक से अधिक हरी सब्जियों का खासकर जिन सब्जियों में विटामिन बी और ई हो, सेवन करना चाहिए। जैसे की सहजन, बीन्स, कद्दू, पत्ता गोभी, प्याज और गाजर।
- खाना खाने के बाद तरल पेय का सेवन न करें। आधे घंटे के बाद ही गुनगुना नीबू पानी पियें।
- खाने में केला, खीरा, ककड़ी, तरबूज, नारियल पानी धनिए पुदीने की चटनी और बादाम की शिकंजी का सेवन करना चाहिए।
- सौंफ और चन्दन का शर्बत बना कर पीने से पेट की जलन को शांत किया जा सकता है।
- नींबू और शहद में अदरक का रस मिलाकर पीने से, पेट की जलन शांत होती है।
- एसिडिटी में पाइनेपल के जूस का सेवन करने से विशेष फायदा होता है क्योकि यह एंजाइम्स से भरा होता है. खाने के बाद अगर पेट अधिक भरा व भारी महसूस हो रहा है, तो आधा गिलास ताजे पाइनेपल का जूस पीएं. सारी बेचैनी और एसिडिटी खत्म हो जाएगी।
- ज्यादा स्मोकिंग करना और ज्यादा शराब पीने से बचना चाहिए, इसके बदले में अच्छी क्वालिटी के च्युंगम, कच्ची सौंफ या लौंग चबाना चाहिए।
- दही के छाछ में भुना हुआ पिसा जीरा डाल कर सेवन करने से भी लाभ मिलता है।
- मूली का नियमित सेवन करने से एसिडिटी में लाभ होता है।
- वैध जी से संपर्क कर सकते है
Dr. (Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
[email protected]
9897902760