उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने कोरोना से दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड जिला हरिद्वार द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान समाज व हरिद्वार शहर के नागरिक व स्वर्ग सिधारे उनकी आत्मा की शांति और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद भगत सिंह घाट पर मां गंगा के चरणो में दीपदान किया गया।

जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व तथा जिला महामंत्री प्रदीप कालरा के संयोजन में संपन्न इस दीपदान कार्यक्रम में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गायत्री पाठ तथा 02 मिनट का मौन भी रखा गया।

इस अवसर पर सभी दिवंगत श्री को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संरक्षक विमल कुमार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद पोपली ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे समाज का बहुत नुकसान किया है, हमारे कई वरिष्ठ साथी तथा समकक्ष साथी इस महामारी के दौरान आकस्मिक रूप से ब्रह्मलीन हो गए हैं, आज हम सभी इन पुण्य आत्माओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं, तथा मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है उनको यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला विंग की महामंत्री रानी सहगल और जिला कोषाध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने दिवंगत साथियों को अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अभी इस महामारी का प्रकोप पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए हमारे समाज का और नुकसान ना हो इसलिए सब लोगों को कोविड नियमों का यथासंभव पालन करना चाहिए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से संगठन गढ़वाल प्रभारी किशोर अरोड़ा, संगठन प्रादेशिक वरिष्ठ नेता जगदीश लाल पाहवा, जिला चेयरमैन डॉ. संदीप कपूर, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश भाटिया, युवा विंग जिला चेयरमैन कुंवर बाली, जिला युवा अध्यक्ष शेखर सतीजा, शहीद भगत सिंह जोन अध्यक्ष नागेश वर्मा, महामंत्री हरविंदर सिंह, ओपन जॉन के अध्यक्ष विकी तनेजा, अनिल अरोड़ा हिमांशु चोपड़ा, विकास गुलाटी, जतिन हांडा, युवा जिला महामंत्री गौरव सचदेवा, मनीष कुमार, तुषार गाबा, हकीकत राय, जॉन कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, महिंद्र अरोड़ा, केशव तनेजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!