जनरल डायर को मौत के घाट उतारने वाले सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…

हरिद्वार। जलियांवाला बाग कांड के मुख्य आरोपी जनरल डायर को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य नायक सरदार उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार द्वारा सोमवार को शहीद उधम सिंह चौक आर्य नगर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व और शहीद उधम सिंह जॉन के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा के संयोजन में संपन्न इस कार्यक्रम में अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संरक्षक प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा और महासभा के चेयरमैन प्रमोद पांधी ने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्रता की हवा में सांस ले पा रहे हैं उसके लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने जीवन की आहुति दी थी। सरदार उधम सिंह जी ने जलियांवाला बाग में मरने वाले अपने देशवासियों पर हुए अत्याचारों का बदला लेने की कसम खाई थी।

पार्षद परविंदर सिंह गिल और रेनू अरोड़ा ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस सपने को लेकर देश को स्वतंत्र कराया था हमारी पीढ़ी को उसे सपने को साकार करने के लिए संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा ने किया।

इस भावांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागेश वर्मा, हरविंदर सिंह उप्पल, हिमांशु चोपड़ा, जतिन हांडा, सतीश भाटिया, देवेंद्र चावला, भोला सहगल, सतपाल अरोड़ा, अक्षय मल्होत्रा, अक्षत कुमार, सौरभ अरोड़ा, सनप्रीत सिंह, वरुण पांधी, रोहित, प्रेमपाल अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, जगदीश लूथरा, चिराग अरोड़ा, गुलशन शर्मा, मनीष टुटेजा, महेंद्र धींगड़ा, रिंकू खंडूजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!