उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस संजय गुंज्याल ने संभाली आईटीबीपी के पूर्वोत्तर जोन के आईजी की कमान, जानिए…
उत्तरप्रदेश / सुमित यशकल्याण।
लखनऊ। उत्तराखंड के वरिष्ठ और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल को देश की फ्रंट लाइन कही जाने वाली आइटीबीपी में अहम जिम्मेदारी मिली है। संजय गुंज्याल अपनी विशेष कार्यशैली खासकर मधुर व्यवहार के लिए सभी के बीच लोकप्रिय हैं। उत्तराखंड पुलिस महकमे में उन्होंने साइबर सेल, एसडीआरएफ, विजिलेंस को मजबूत करने के साथ ही हरिद्वार जैसे संवेदनशील जिले में कांवड़ पटरी मार्ग की शुरुआत करी। यही नही बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहते हुए उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटे रुड़की में अपराधियों का बड़ा सफाया करा। हरिद्वार में उन्हें 2021 में हुए कुंभ मेले में आईजी की जिम्मेदारी भी दी गई। जिसमें कोविड जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराया। अब उन्हें केंद्र में नियुक्ति का मौका मिला है। यहां भी उन्हें देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सबसे आगे खड़ी रहने वाली आइटीबीपी के पूर्वोत्तर जोन के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। जिसका मुख्यालय लखनऊ का कैंट क्षेत्र है। हाल ही में उन्होंने यह पद ज्वाइन कर लिया है ।अपने फेसबुक अकाउंट से उन्होंने यह बात शेयर भी की है जिसके बाद उन्हें सभी वर्गों की बधाइयां मिल रही हैं।