उत्तराखंड की बधिर क्रिकेट टीम अलीगढ़ रवाना…
हरिद्वार। डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ गढ़वाल कुमाऊं की बधिर टीम अलीगढ़ में 03 दिवसीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए देहरादून से रवाना हो गई। वहां 06 प्रदेशों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और झारखंड के बीच बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। एसोसिएशन के महासचिव सोनू चौहान ने क्रिकेट किट देकर बधिर टीम को अलीगढ़ रवाना किया और टीम का हौसला बढ़ाया। क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि सभी 06 प्रदेशों की टीम में जबरदस्त मुकाबला होगा। उत्तराखंड की बधिर टीम काफी मजबूत है। दमखम के साथ खेलेगी और जीतने का माद्दा रखती है। मैच का आयोजन अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ कर रही है, जो कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ लखनऊ से संबद्ध है। ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ ने प्रतियोगिता को मान्यता दे दी है। उत्तराखंड की 15 सदस्यीय बधिर टीमों में मैनेजर सुनील कुमार के साथ कप्तान अनिल रावत, संजय नेगी, संदीप रावत, हिमांशु, अतुल, हर्षपाल सिंह रावत, हुकुम नेगी, रोहित नेगी, अमित पंवार, गौरव पंवार, पवन, शुभांक, रविंद्र शर्मा, विशाल आदि अलीगढ़ रवाना हो गए।