उत्तराखंड सिडकुल मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन ने किया आत्मनिर्भर भारत गोष्ठी का आयोजन

Tushar gupta

हरिद्वार। उत्तराखंड सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का उद्योगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन जानी-मानी दवा कंपनी एकम्स की प्योर एन्ड क्योर प्राइवेट लिमिटेड इकाई के परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त देहरादून उत्तराखंड मनोज कुमार यादव ने विभाग के बारे में बताया कि विभाग ने कोरोना काल में इस तरह से कर्मचारियों की आर्थिक मदद की और उन्हें बहुत बड़ा सहारा दिया उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उनका विभाग कई अहम कदम उठा रहा है उन्होंने बताया कि इस समय भविष्य निधि में जो नए सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में लगाए गए हैं उनके कारण कोई भी उद्योग या ठेकेदार कर्मचारियों के भविष्य निधि के भुगतान को नहीं रोक सकता है सिडकुल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार जताया साथ ही विभाग के आठ प्रवर्तन अधिकारी राजेश कुमार , तुला राम शाह , महेश कुमार , अविनाश कुमार, शशांक सिंह , भोपाल सिंह बिष्ट एवं दीपांकर यादव भी उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम का संचालन सिडकुल एसोसिएशन के महामंत्री राज अरोड़ा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया
उत्तराखंड सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने एसोसिएशन की नौ साल की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया I
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आईटीसी के आप हुसैन ने कोविड-19 महामारी के दौरान भविष्य निधि संगठन द्वारा किये गए सहयोग तथा कार्यो की प्रशंसा की और उद्योगों की कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।


एसोसिएशन के संगठन मंत्री रूपक गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के सपने “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” के बारे में बताते हुए कहा कि इसका लाभ आम जनमानस को कैसे मिले इस पर कहीं हम कदम उठाने होंगे भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों द्वारा “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” के फायदे बताए गए Iएसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मनमोहन जैन एवं अन्य सदस्यों द्वारा द्वारा मुख्य अतिथि भविष्य निधि आयुक्त मनोज कुमार यादव को शाल एवं माला, स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम के संयोजक आलोक मोरोलिया , ममता सेंगर , रोहित घिल्डियाल ने सभी उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों सेवा एसोसिएशन्स के अध्यक्ष हिमेश कपूर रुड़की एसोसिएशन के प्रमुख केतन भरद्वाज ने विचार रखे । कार्यक्रम में लगभग १४० उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!