उत्तर प्रदेश के मंत्री ने महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज से लिया आशीर्वाद
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी रविवार को हरिद्वार के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंचकर महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसको लेकर सरकार ने मसौदा तैयार कर लिया है, जल्दी ही उत्तर प्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा।
महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने की मांग को लेकर जल्द ही हरिद्वार से दिल्ली तक पदयात्रा निकाली जाएगी,
इस मौके पर इंद्रपाल बजरंगी, विवेक कांबोज, सुनील भारद्वाज, महावीर राणा, शोभाराम प्रजापति, राजकुमार जय भगवान सैनी आदि शामिल रहे