उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप से हटाया अतिक्रमण…
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने मंगलवार को बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बैरागी कैंप में अवैध रूप से बनायी दुकानों, झोपड़ियों, अवैध रूप से संचालित पार्किंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम को हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध कारगर साबित नहीं हुआ। यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हरिओम सिंह ने बताया कि बैरागी कैंप उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की संपत्ति है। इस भूमि का उपयोग कुंभ मेलों के दौरान उपयोग किया जाता है। बैरागी कैंप में काफी समय से अतिक्रमण किया जा रहा था। रोहिंग्याओं के भी बैरागी कैंप में रहने की सूचना विभाग के मिल रही थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध रूप से बनायी गयी दुकानों, झुग्गी बस्ती, पार्किंग आदि को हटा दिया गया। मेला लैंड खाली होने पर कुंभ मेलों के दौरान इसका उपयोग किया जा सकेगा। सहायक अभियंता हरिओम सिंह ने बताया कि विभाग की अन्य संपत्तियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में जेई दिनेश चंद्र वर्मा, गजेंद्र सिंह, अतुल कुमार सिंह, हरीश प्रसाद, राजकुमार सागर, पंकज कुमार, अशोक कुमार, कार्यवाहक जिलेदार दिवेश कुमार, सिंच पर्यवेक्षक राकेश चौहान, मनोज कुमार, सिंचपाल मनीष राठी, अनुज राठी, विनीत सैनी आदि शामिल रहे।