शहरी विकास मंत्री ने किया तीन वेंडिंग जोन का उद्घाटन चौथे का शिलान्यास…
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन जिसमें प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी घाट मार्ग बेल वाला 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का दूसरा महिला पिक वेंडिंग जोन मेला कंट्रोल रूम मार्ग रोड़ी बेल वाला सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का तीसरा पुल जटवाड़ा ज्वालापुर 25 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता के तीन वेंडिंग जोन सहित चौथा वेंडिंग जोन सेक्टर-02 बैरियर से भगत सिंह चौक मार्ग ढाई सौ रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता के साथ लगभग ढाई करोड़ की योजना का उद्घाटन लोकार्पण शिलान्यास शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार नगर निगम महापौर श्रीमती अनीता शर्मा, शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पूर्व मंडी अध्यक्ष लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूलों की वर्षा कर फूल माला पहनाकर सैकड़ो लघु व्यापारियों सहित जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित केंद्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। संजय चोपड़ा ने कहा कि इन चार वेंडिंग जोन के विकसित होने से लगभग 500 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वरोजगार दिए जाने की एक सार्थक पहल की गई है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन के प्रति स्वाभिमान आभार रैली निकाल कर सार्वजनिक तौर पर धन्यवाद किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा किए गए आयोजित शहरी आजीविका मेला सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में राजकुमार एंथोनी, मनोज मंडल, मोहनलाल, वीरेंद्र सिंह, प्रभात चौधरी, रणवीर सिंह, जय भगवान, विजेंद्र चौधरी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, आजम अंसारी, जमीन कामिल, विकास सक्सेना, प्रद्युमन सिंह, शुभम सैनी, कमल पंडित, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, श्रीमती पूनम माखन, नम्रता सरकार, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, सुनीता चौहान, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास सहित भारी संख्या में लघु व्यापारी सम्मिलित हुए।