यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरिद्वार पहुंचकर सीएम योगी द्वारा किये जाने वाले भागीरथ गेस्ट हाउस के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 05 मई को हरिद्वार पहुंच कर भागीरथ गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे और होटल अलकनंदा को उत्तराखंड सरकार को सौंपेंगे। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी हरिद्वार पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। हरिद्वार पहुंचे जयवीर सिंह ने बताया कि भागीरथ गेस्ट हाउस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। जो करीब 42 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। भगीरथ गेस्ट हाउस में कुल सौ कमरे हैं जिनमें 10 वीआईपी सूट है। एक ही स्थान पर दो बड़े गेस्ट हाउस होने से ना सिर्फ वीआईपी लोगों बल्कि दूसरे टूरिस्टो को भी अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी।