कांगड़ी में दो बाइक सवार कावड़ियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / लालढांग। हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांगड़ी के समीप बाइक सवार दो कावड़ियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। समीप ही ड्यूटी में तैनात एसपीओ ने घायल कावड़ियों को पहले निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया।
सावन का कांवड़ मेला अपने चरम पर है। हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कावड़ियों की आमद बढ़ गई है। रविवार को बाइक सवार दो कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य बरेली की ओर जा रहे थे। तभी कांगड़ी स्थित होटल-ढाबों के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसकी सूचना मिलते ही समीप ही कावंड़ ड्यूटी कर रहे एसपीओ सोनू लखेड़ा ने पहले दोनों घायल कावड़ियों को कांगड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। एक कांवड़िए को मामूली चोट होने पर उसकी मरहम पट्टी कराई। गंभीर रूप से घायल दूसरे कावड़िए को एसपीओ सोनू लखेड़ा ने 108 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। ऐसी भीड़ में एसपीओ ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कांवड़िए की जान बचाई।