आरती सैनी के नेतृत्व में वूशु खिलाड़ियों की टीम गुजरात रवाना, राष्ट्रीय खेल महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग….
हरिद्वार। गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए उत्तराखंड से वूशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी के नेतृत्व में वूशु की 05 सदस्य टीम अहमदाबाद के लिए आज रवाना हो गई 06 अक्टूबर को राष्ट्रीय खेल महोत्सव में वूशु की टीम भाग लेगी, उसी दिन से राष्ट्रीय खेलों में वूशु की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
पहली बार उत्तराखंड से वूशु के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल महोत्सव में इतनी अधिक तादाद में भाग ले रहे हैं उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राष्ट्रीय खेल महोत्सव में वूशु के खिलाड़ी भाग लेते रहे हैं परंतु उनकी संख्या इस बार पिछले राष्ट्रीय खेल महोत्सव के मुकाबले सर्वाधिक है हरिद्वार जनपद से राष्ट्रीय खेल महोत्सव में वूशु के दो खिलाड़ी, उधम सिंह नगर जिले से दो खिलाड़ी तथा नैनीताल जिले से एक खिलाड़ी भाग ले रहा है। टीम में दो बालिका और तीन बालक वर्ग के खिलाड़ी है जिनमें संजना भट्ट, देवकी रावत, निखिल भारती ,मोहित और राहुल शामिल है
आरती सैनी ने बताया कि हरिद्वार जिले के मिश्रपुर गांव में स्थित वूशु अकैडमी में इन खिलाड़ियों को गुजरात रवाना होने से पहले प्रशिक्षण दिया गया आरती सैनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में हम अपना अच्छा दबदबा बनाएंगे और उत्तराखंड राज्य को हमारे खिलाड़ी शुभ संदेश देने में सफल रहेंगे
वूशु खिलाड़ियों की टीम रवाना होने से पहले उनका अकैडमी में जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर वूशु एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र बाजवा, हरिद्वार जिला अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय, दुष्यंत सैनी, डॉ राधिका नागरथ, बबलू दिवाकर, वीरेंद्र राठौर, अमित सैनी ,लव कुश, इशिका शर्मा, ईशा सैनी आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी