03 दिन में भाजपा विधायक के मारपीट के दो वीडियो वायरल, नए वीडियो में अपने चेलों के साथ श्रद्धालु को पीटते नजर आ रहे हैं विधायक, देखिए वीडियो…
लैंसडाउन। पिछले तीन दिनों से लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत अपने कारनामो के लिए खूब चर्चा में चल रह हैं, अभी कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में वो एक परिवहन अधिकार क़ो गाली देते दिखे थे।
वहीं अब उनका एक और कारनामा सामने आया है जहां वो सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के दौरान एक युवक क़ो पीटते दिख रहे हैं, इतना ही नहीं उनके चेले भी युवक क़ो चिमटे से पीटते वीडियो मे दिख रहे हैं। हालांकि पीटने के पीछे का कारणों का नहीं पता लग पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि जिस युवक क़ो महंत और उसके चेले पीट रहे हैं उस पर युवक पर देवता आये थे…